• Sat. Mar 15th, 2025 3:12:33 AM

मेगा स्वास्थ्य शिविर: 210 रोगियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया

ByNews Desk

Feb 22, 2025
Dewas news
Share

 

क्षिप्रा/देवास (राजेश बराना)। ग्राम पंचायत लोहार पिपलिया में जिला आयुष अधिकारी डॉ. गिर्राज बाथम के मार्गदर्शन में पंचायत भवन परिसर में आयुर्वेदिक औषधालय ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ क्षिप्रा द्वारा मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का उद्घाटन ग्राम पंचायत लोहार पिपलिया के सरपंच प्रतिनिधि पर्वत सिंह चौहान एवं सहायक सचिव कपिल पटेल द्वारा किया गया।

शिविर में अनुभवी आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों द्वारा मरीजों का परीक्षण किया गया। डॉ. सुभाषचंद्र भार्गव, डॉ. राहुल मंडलोई, डॉ. दीपेश सोलंकी, डॉ. स्नेहा मित्तल, डॉ. दीपाली दाधीच ने रोगियों की जांच कर उन्हें उचित चिकित्सा परामर्श प्रदान किया।

Dewas news

औषधि का वितरण भी किया-
शिविर में औषधि वितरण की व्यवस्था भी की गई थी, जिसमें काजल जैन, सुभाष वर्मा, उमा देवी गुप्ता, मनोज चौधरी और महेश यादव ने योगदान दिया। शिविर में विभिन्न स्वास्थ्य परीक्षण किए गए, जिनमें ब्लड शुगर परीक्षण, ब्लड प्रेशर की जांच, हीमोग्लोबिन स्तर की जांच शामिल थी। कुल 56 लोगों की ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर एवं हीमोग्लोबिन जांच की गई। शिविर में कुल 210 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें आवश्यक औषधियां वितरित की गईं।