विद्यालय केवल शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का स्थान- हुकमसिंह चावड़ा
देवास। शासकीय प्राथमिक विद्यालय फतेहपुरखेड़ा में कक्षा 5वीं के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान अध्यापक हुकमसिंह चावड़ा, ग्राम पंचायत सरपंच धर्मेंद्रसिंह पवार, शिवनारायण सिंह मौर्य, जन शिक्षक योगेंद्र सिंह राजपूत, हजारीलाल चौहान, बीआरसी सुनील कुमावत सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए प्रधान अध्यापक हुकमसिंह चावड़ा ने अपने उद्बोधन में कहा, कि यह विद्यालय केवल शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का स्थान है। आज जब आप इस विद्यालय से विदा ले रहे हैं, तो यह सिर्फ एक नई यात्रा की शुरुआत है। हमारी शुभकामनाएं सदैव आपके साथ हैं। मेहनत और लगन से आप अपने लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों को सदैव ईमानदारी और परिश्रम के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
विदाई समारोह में विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न और पुरस्कार प्रदान किए गए। उपस्थित अतिथियों ने अपने वक्तव्य में बच्चों को प्रोत्साहित किया और उन्हें आने वाले जीवन में सफलता प्राप्त करने हेतु शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भी अपने अनुभव साझा किए और विद्यालय में बिताए गए यादगार पलों को याद किया।
कार्यक्रम के पश्चात सभी विद्यार्थियों और अतिथियों को स्वल्पाहार कराया गया। अंत में विद्यालय परिवार की ओर से जानकी पवार ने सभी अतिथियों एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।