• Thu. Mar 13th, 2025 4:52:26 PM

शिक्षा ही समाज का वास्तविक आधार

ByNews Desk

Feb 22, 2025
Tonk khurd news
Share

 

– भारत हायर सेकेंडरी स्कूल में दीक्षांत समारोह

टोंकखुर्द (विजेंद्रसिंह ठाकुर)। नगर के भारत हायर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लालसिंह यादव (सरपंच, नांदेल) उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि विमल कुमार सांखला, सुनील कुमावत (BRC टोंकखुर्द), हिमरतसिंह तोमर (प्राचार्य, मॉडल स्कूल टोंकखुर्द), डॉ. गोकुल नागर, धर्मेंद्र सेंगर, सुरेंद्रसिंह सेंधव (युवा कवि), श्रीमती अंबिका (प्राचार्य, कन्या शाला स्कूल), मुकेश धाकड़, भंवरसिंह ठाकुर (बरदू) सहित विद्यालय के संचालक डॉ. अनारसिंह ठाकुर एवं विद्यालय के संपूर्ण स्टाफ ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

मुख्य अतिथि लालसिंह यादव ने अपने संबोधन में कहा, “शिक्षा ही समाज का वास्तविक आधार है। विद्यार्थियों को केवल डिग्री के लिए नहीं, बल्कि ज्ञान और चरित्र निर्माण के लिए अध्ययन करना चाहिए।” उन्होंने छात्रों को आत्मनिर्भर बनने और समाज के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी।

विशिष्ट अतिथि सुनील कुमावत ने कहा, बोर्ड परीक्षाएँ जीवन में आगे बढ़ने का पहला पड़ाव हैं। यदि छात्र अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ पढ़ाई करें, तो सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने छात्रों को कठिन परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया।

युवा कवि सुरेंद्रसिंह सेंधव ने अपने ओजस्वी काव्य से छात्रों को प्रेरित किया।

विद्यार्थियों को सम्मानित किया-
कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। साथ ही, कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों ने कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को उपहार स्वरूप भेंट कर उनकी विदाई को यादगार बनाया।

बोर्ड परीक्षा की तैयारियों पर दिया मार्गदर्शन-
विद्यालय के आधार स्तंभ एवं संचालक डॉ. अनारसिंह ठाकुर ने बच्चों को बोर्ड परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां एवं विशेष टिप्स प्रदान किए, जिससे वे परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

पर्यावरण संरक्षण का अनूठा संदेश-
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के संचालक श्री ठाकुर ने विद्यार्थियों को अपने जन्मदिन पर एक पौधा अपनी मां के नाम पर लगाने का संदेश दिया। इस पहल को सराहते हुए पत्रकार विजेंद्र सिंह ठाकुर ने 40 पौधे मां के नाम पर लगाने का संकल्प लिया।
संचालन ऋतुराज सिंह गोहिल (शिक्षक) द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने विद्यालय परिवार के इस आयोजन की सराहना की और सभी छात्रों को सफलता की शुभकामना दी।