• Thu. Mar 13th, 2025 4:45:11 PM

शिक्षा ही मनुष्य का सर्वोत्तम आभूषण- रामसिंह ओसारी

ByNews Desk

Feb 22, 2025
Dewas news
Share

– शासकीय माध्यमिक विद्यालय कामठखेड़ा में विद्यार्थियों को दी विदाई

बागली (हीरालाल गोस्वामी)। शिक्षा ही मनुष्य जीवन का सर्वोत्तम आभूषण है, जो उसे समाज में प्रतिष्ठा और सम्मान दिलाता है। शिक्षित व्यक्ति ही सभ्य और सशक्त समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

यह उद्गार पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामसिंह ओसारी ने एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय, कामठखेड़ा में आयोजित कक्षा 8वीं के छात्रों के विदाई समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को अनिवार्य रूप से विद्यालय आकर शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए, क्योंकि शिक्षा ही वह माध्यम है जो व्यक्ति को आत्मनिर्भर और सफल बनाती है।

विद्यालय के प्राचार्य परसराम पिंडोरिया की अध्यक्षता में संपन्न इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में देवकरण चौहान, मुकेश पाटीदार, सहायक वार्डन अनिता शुक्ला उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर और पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।

वरिष्ठ शिक्षक ओमप्रकाश यादव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, कि शिक्षक और छात्र एक-दूसरे के पूरक होते हैं। माता-पिता का यह दायित्व है कि वे अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजें और उनकी शिक्षा में कोई बाधा न आने दें। उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत और लगन से पढ़ाई करने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर कक्षा 6वीं और 7वीं के छात्रों ने कक्षा 8वीं के कक्ष को आकर्षक ढंग से सजाया गया। शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों के लिए खीर, पूड़ी और भजिए का विशेष भोजन तैयार किया गया। कार्यक्रम में अध्ययनरत छात्रों को पेन बॉक्स एवं विद्यालय का छायाचित्र स्मृति स्वरूप भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया।

प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मान-
विद्यालय की प्रतिभाशाली छात्रा किरण मोर्या को उत्कृष्ट कार्य करने और उच्च अंक प्राप्त करने के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। साथ ही, कक्षा 8वीं के विद्यार्थियों ने विद्यालय को काष्ठ निर्मित सरस्वती देवी मंदिर भेंट किया।

अतिथियों ने किया मार्गदर्शन-
शिक्षकों एवं अतिथियों ने भी बच्चों को मार्गदर्शन प्रदान किया। गुलाब वास्केल, देवकरण चौहान, मुकेश पाटीदार, ललिता पाटीदार, मंजू वास्केल, अनिता शुक्ला, प्रेमनारायण पाटीदार ने अपने विचार व्यक्त करते हुए छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम का संचालन अतिथि शिक्षक राजेश तंवर ने किया और आभार गुलाब वास्केल ने व्यक्त किया।