Dewas देवास जिले के लिए स्थानीय अवकाश घोषित

Posted by

Share

Dewas news

देवास। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ऋषव गुप्‍ता द्वारा वर्ष-2025 के लिए देवास जिले में स्थानीय अवकाश घोषित किए गए हैं।

घोषित किए गए अवकाशों में मां नर्मदा जयंती पर्व 4 फरवरी 2025 मंगलवार को संपूर्ण अनुभाग क्षेत्र खातेगांव में अवकाश रहेगा।

रंगपंचमी 19 मार्च 2025 बुधवार को देवास, सोनकच्‍छ, टोंकखुर्द, बागली सम्‍पूर्ण अनुभाग में अवकाश रहेगा। नागपंचमी 29 जुलाई 2025 मंगलवार को सतवास संपूर्ण क्षेत्र में अवकाश रहेगा। डोल ग्यारस 3 सितम्‍बर 2025 बुधवार को संपूर्ण अनुभाग क्षेत्र कन्नौद एवं बागली में अवकाश रहेगा। महाष्‍टमी 30 सितम्‍बर 2025 मंगलवार को खातेगांव सम्‍पूर्ण अनुभाग क्षेत्र एवं कन्‍नौद सम्‍पूर्ण तहसील में अवकाश रहेगा।

महानवमी (दुर्गानवमी) 01 अक्‍टूबर 2025 बुधवार को टोंकखुर्द तथा बागली सम्‍पूर्ण अनुभाग क्षेत्र में अवकाश रहेगा। दशहरे का दूसरा दिन 3 अक्‍टूबर 2025 शुक्रवार को सम्‍पूर्ण अनुभाग क्षेत्र देवास और सोनकच्‍छ में अवकाश रहेगा।

Amaltas hospital

भाईदूज 23 अक्‍टूबर 2025 गुरुवार को देवास, सोनकच्‍छ, टोंकखुर्द, कन्‍नौद और खातेगावं सम्‍पूर्ण अनुभाग क्षेत्र में अवकाश रहेगा। यह घोषित स्‍थानीय अवकाश कोषागारों/उप कोषागारों एवं बैंकों पर लागू नहीं होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *