Dewas news युवक को बुरी तरह पीटा, मारपीट का वीडियो आया सामने

Posted by

Share

Dewas news

देवास। शहर के आवास नगर स्थित एक रेस्टोरेंट के बाहर एक युवक का मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। कुछ लोग मिलकर युवक को लात-घुसे, डंडे से मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। मारपीट से युवक घायल हो गया।

जानकारी लगते ही युवक का बड़ा भाई व बीएनपी पुलिस मौके पर पहुंची। घायल का नाम जमनानगर निवासी 23 वर्षीय अमन भदौरिया बताया जा रहा है।हालांकि युवक वायरल वीडियो में रेस्टोरेंट पर पत्थर फेंकते हुए भी नजर आ रहा है, जिसके बाद रेस्टोरेंट से निकले व्यक्ति ने गाली गलौज करते हुए युवक के साथ मारपीट कर दी। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।

घायल के बड़े भाई हेमंत ने बताया कि मेरे छोटे भाई अमन के साथ अंदर कैबिन में बुलाकर मारपीट की और रोड पर फेंक दिया। हम रोड पर से ही उठाकर एमजी हॉस्पिटल लाए।

शरीर में कई जगह चोट-
जिला अस्पताल के डॉ. सीएम गुप्ता ने बताया, कि युवक के शरीर में मारपीट के निशान दिख रहे हैं। फिलहाल प्राथमिक उपचार के बाद एक्सरे के लिए भेजा गया है। इधर मामले की जांच बीएनपी पुलिस कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *