अमलतास सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 17 से 25 जनवरी तक नि:शुल्क स्वास्थ्य मेला

Posted by

Share

Amaltas hospital

देवास। अमलतास सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ने स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए 17 जनवरी से 25 जनवरी तक नि:शुल्क सुपर स्पेशलिटी स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया है। इस स्वास्थ्य मेले में हृदय रोग, कैंसर, मस्तिष्क और तंत्रिका तंत्र रोग, किडनी, नाक-कान-गला रोग और अन्य प्रमुख बीमारियों के विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे।

मेले में मरीजों को नि:शुल्क एंजियोग्राफी, सीटी स्कैन, एमआरआई, सोनोग्राफी, एक्स-रे, ईसीजी, थायराइड, खून और पेशाब की जांच की सुविधा दी जाएगी। इसके साथ ही बच्चों के लिए नि:शुल्क टीकाकरण, निसंतानता संबंधी परामर्श, महिलाओं में कैंसर की जांच और आवश्यक दवाइयां भी मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएंगी। भर्ती मरीजों का इलाज आयुष्मान योजना के तहत पूरी तरह नि:शुल्क किया जाएगा।

अस्पताल के चेयरमैन मयंकराजसिंह भदौरिया ने कहा कि इस मेले का उद्देश्य सभी वर्गों, विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों, को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि इस शिविर में महानगरों में उपलब्ध महंगे हेल्थ चेक-अप पैकेज यहां नि:शुल्क प्रदान किए जाएंगे।

यह मेला समाज के जरूरतमंद वर्ग को सुलभ और किफायती स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के साथ ही स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास है। मेले में अस्पताल का समर्पित स्टाफ और अनुभवी डॉक्टर मरीजों की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे।

Amaltas hospital

इस स्वास्थ्य मेले के माध्यम से अमलतास सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने और सभी के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने की पहल की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *