देवास। चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देश पर देवास पुलिस ने एक बार फिर शानदार कार्रवाई की है। कार्रवाई में पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदौरिया और नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी अजय सिंह गुर्जर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शातिर वाहन चोर को धरदबोचा।
पुलिस को शातिर चोर की तलाश थी, जो वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। टीम ने तकनीकी और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और आखिरकार आरोपी की लोकेशन का पता लगाया। मुखबिर की पुख्ता सूचना पर पुलिस ने ग्राम सोनकच्छ, थाना दौराहा, जिला सीहोर निवासी राजा पिता कुमेश नायक को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के कब्जे से चोरी की गई दो मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
पुलिस टीम का सराहनीय कार्य-
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी अजय सिंह गुर्जर, उपनिरीक्षक जेएस भूरिया, सचिन सोनगरा, आर गोपाल, वैभव और सूरज सिंह सिकरवार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी सतर्कता और मेहनत से यह सफलता मिली। इस कार्रवाई से वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर न केवल अंकुश लगेगा, बल्कि अपराधियों को यह कड़ा संदेश भी जाएगा, कि कानून के लंबे हाथों से बच पाना नामुमकिन है।
Leave a Reply