क्राइम

पुलिस हिरासत में युवक की मौत, परिजनों ने लगाए आरोप

Share

Satwas police station

– एसपी पुनीत गेहलोद पहुंचे सतवास, लोगों को दी समझाइश, बताया युवक ने अपने गमछे से फांसी लगाने का किया था प्रयास

देवास। जिले के सतवास थाने पर शनिवार शाम पुलिस हिरासत में एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत का मामला सामने आया है। युवक की मौत की जानकारी लगते ही थाने पर परिजनों के साथ अन्य लोगों की भीड़ लग गई। परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। इधर एसपी पुनीत गेहलोद भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश दी।

जानकारी के अनुसार, सतवास पुलिस थाना में मालागांव निवासी 30 वर्षीय मुकेश पिता गबूलाल लोंगरे को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था। मुकेश के खिलाफ एक महिला ने शिकायती आवेदन दिया था। पुलिस ने शनिवार को उसे पूछताछ के लिए बुलाया था और शाम को उसकी संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई।

Dewas sp punit gehlod

जैसे ही परिजनों को मुकेश की मौत की जानकारी लगी, वैसे ही सतवास थाने पर भीड़ हो गई। परिजनों और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया, कि धारा कम करने के एवज में पुलिस ने 6 हजार रुपए मांगे थे। मुकेश का साथी पैसे लेकर जब आया तब तक मुकेश की मौत हो चुकी थी।

Satwas police
इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी पुनीत गेहलोद भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मुकेश के खिलाफ 26 दिसंबर को एक महिला ने शिकायती आवेदन दिया था। शाम 6 बजे वह थाना हाजिर हुए। इसके बाद उनके बयान लिए गए। थाना प्रभारी इनके बयान पढ़ रहे थे, तभी अपने गले में बंधे गमछे को इन्होंने फांसी लगाने का प्रयास किया। स्टाफ ने देखा तो फंदा खोलकर पुलिस मोबाइल से सतवास के शासकीय अस्पताल ले गए। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने मुकेश को मृत घोषित कर दिया।

एसपी ने बताया, कि गाइडलाइन का पालन करते हुए घटनास्थल को सील कर दिया गया है। मामले की न्यायिक जांच कराई जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button