– चैकिंग के दौरान कार में डेढ़ लाख रुपए से अधिक की शराब मिली
टोंकखुर्द। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा संगठित अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु सम्पूर्ण जिले में ऑपरेशन प्रहार प्रारंभ किया गया है। इसके अंतर्गत अवैध शराब संबंधी अपराध में संलिप्त बदमाशों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में थाना प्रभारी विजयागंज मण्डी अनिता सिंह को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक काले रंग की क्रेटा कार, जिसमें अवैध शराब भरी हुई है, ताजपुर से विजयागंज मण्डी की ओर आ रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक (एलआर) संजय शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी विजयागंज मण्डी अनिता सिंह के नेतृत्व में मक्सी उज्जैन रोड पर जिकजेक पैटर्न में वाहन चैकिंग लगाई गई। काले रंग की क्रेटा कार को आते देख उसे रूकवाया गया, किन्तु कार चैकिंग पोस्ट के पहले ही बालाजी कृषि सेवा केन्द्र के पास खड़ी हो गई एवं पुलिस के पास जाने पर चालक भाग गया। कार में कंडेक्टर साइड पर एक व्यक्ति बैठा मिला जिससे पूछताछ करने पर उसने उसका नाम अंकित पिता बाबूलाल मिश्रा उम्र 31 साल निवासी प्रजापत नगर थाना द्वारकापुरी जिला इन्दौर बताया तथा भागे आरोपी का नाम राहुल सोलंकी निवासी अलीराजपुर का होना बताया।
कार की तलाशी लेने पर डिक्की में 20 पेटी व्हाईट मिशचीफ अंग्रेजी शराब मात्रा 173 लीटर कीमत 163200 रुपए होना पाया गया। उक्त आरोपियों के विरूद्ध थाना विजयागंज मण्डी में धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उल्लेखनीय है, कि देवास पुलिस द्वारा “ऑपरेशन प्रहार” के तहत 1 नवम्बर से आज तक 4,08,675 रुपए की कुल 1404 लीटर अवैध शराब एवं 4 चार पहिया वाहन कीमत 17,00,000 के वाहन जब्त किए गए।
Leave a Reply