कांटाफोड़ (सोहन राठौड़)। समीपस्थ चुंगलवाड़ा हनुमान मंदिर में महिला मंडल द्वारा परचरी पुराण का आयोजन किया जाएगा।
रविवार को कलशयात्रा के साथ कथा प्रवक्ता चेतना भारती के मुखारविंद से परचरी पुराण का रसपान प्रतिदिन भक्तों को कराया जाएगा। कलशयात्रा शिव मंदिर से हनुमान कथा स्थल तक निकाली जाएगी। ज्ञात रहे की चुंगलवाड़ा हनुमान मंदिर के समीप प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कथा का आयोजन होगा।
Leave a Reply