– एक दिन में 3360 लाख यूनिट की हुई खपत
– ऊर्जा मंत्री तोमर ने दी विद्युत कार्मिकों को बधाई
इंदौर। ऊर्जामंत्री प्रद्युम्नसिंह तोमर ने बताया कि मध्यप्रदेश के ऊर्जा क्षेत्र ने फिर एक नया इतिहास रच दिया है। 6 दिसंबर को मध्यप्रदेश में आज तक किसी एक दिन की सर्वाधिक विद्युत आपूर्ति कर बिजली कंपनियों ने एक नया रिकॉर्ड बनाया। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने प्रदेश के ऊर्जा विभाग के सभी कार्मिकों की सराहना करते हुए इस उपलब्धि पर बधाई दी है।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने बताया कि 6 दिसंबर को प्रदेश में बिना किसी व्यवधान के 3360 लाख यूनिट बिजली आपूर्ति की गई, जो किसी भी एक दिन में सर्वाधिक आपूर्ति करने का प्रदेश में रिकॉर्ड है।
उल्लेखनीय है, कि कल ही प्रदेश ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए 18077 मेगावाट विद्युत डिमांड को पूरा करने में सफलता प्राप्त की थी।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने बताया कि 6 दिसंबर को पश्चिम क्षेत्र में 1259 लाख यूनिट, पूर्व क्षेत्र में 929 लाख यूनिट तथा मध्य क्षेत्र में 1070 लाख यूनिट तथा अन्य क्षेत्र में 102 लाख यूनिट विद्युत आपूर्ति की गई।
Leave a Reply