देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार की छात्राओं ने दिया स्कूलों में मनोविज्ञान, ध्यान और अध्यात्म का ज्ञान

Posted by

Share

Dewas news

– एक माह की सामाजिक परिवीक्षा पर आई देव संस्कृति विश्वविद्यालय की छात्राएं दिव्यांशी सिंह, रितिका शर्मा एवं सृष्टिसिंह

देवास। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में देव संस्कृति विश्वविद्यालय की छात्राओं का आगमन देवास में एक माह की सामाजिक परिवीक्षा पर हुआ है, जिसके अंतर्गत नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूल, कॉलेज और धार्मिक संस्थाओं में इनका निरंतर मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है।

गायत्री परिवार के मीडिया प्रभारी विक्रमसिंह चौधरी ने बताया कि प्रतिवर्ष देव संस्कृति विश्वविद्यालय की छात्राओं का सामाजिक परिवीक्षा के अंतर्गत देवास में आगमन होता है। इसी क्रम में इस वर्ष भी देव संस्कृति विश्वविद्यालय की छात्राएं दिव्यांशी सिंह (M.Sc. नैदानिक मनोविज्ञान), रितिका शर्मा (M.Sc. नैदानिक मनोविज्ञान) एवं सृष्टि सिंह (M.A. नैदानिक मनोविज्ञान) आई हुई है।

देव संस्कृति विश्वविद्यालय की छात्राओं ने अभी तक देवास नगर के प्रतिष्ठित स्कूलों में सामाजिक परिवीक्षा करते हुए अखण्ड दीप एवं परम वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा की जन्म शताब्दी वर्ष के अंतर्गत परम पूज्य गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी के सन्देश को जन-जन में पहुंचाने की भूमिका निभा रही हैं, वहीं विद्यालयों में विद्यार्थियों के बीच पहुंचकर योग, शिक्षा, एक्यूप्रेशर चिकित्सा, धर्म और विज्ञान, जीवन जीने की कला, आयुर्वेद से हमारा स्वास्थ्य आदि विषयों को लेकर मंथन किया जा रहा है और विद्यार्थियों को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है।

Dewas news

साथ ही दीपयज्ञ के माध्यम से ध्यान, साधना, आराधना की जानकारी दी तथा समाज व राष्ट्र के प्रति अपने नैतिक कर्तव्यों का भान भी कराया। देवास नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल – नारायण विद्या मंदिर क्रमांक 1, शासकीय हाईस्कूल सिंगावदा, शासकीय हाई स्कूल बैरागढ़ एवं द हिमालय एकेडमी में अपने शानदार व्यक्तव्य से विद्यार्थियों को लाभान्वित किया।

देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार की छात्राओं की सामाजिक परिवीक्षा के दौरान गायत्री परिवार के परिजन महेश आचार्य, रमेशचन्द्र मोदी, कांतिलाल पटेल, बाबूलाल खण्डेलवाल एवं युवा प्रकोष्ठ जिला समन्वयक प्रमोद निहाले का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *