आपरेशन निदान के तहत दो दिन पूर्व जब्त गांजे का मास्टर माइन्ड धराया

Posted by

Share

Dewas crime news

– आरोपी ने पूर्व में गिरफ्तार आरोपी रामसिंह को बेचा था गांजा

देवास। 15 नवंबर को बीट में भ्रमण कर रही पुलिस टीम को दरगाह वाली पुलिस के पास एक संदिग्ध जाते दिखा।

पुलिस टीम के रूकने पर संदिग्ध भागने का प्रयास करने लगा, जिसे टीम द्वारा पकड़ा गया, जिसका नाम रामसिंह पिता मेहताबसिंह निवासी संजय नगर देवास का होना बताया, जिसके कब्जे से 1 किलो 119 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला, जिसे जब्त कर आरोपी रामसिंह को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा पुलिस टीम को कड़ी पुछताछ कर मास्टर माइन्ड की तलाश करने हेतु आदेश दिये गये थे, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीरसिंह भदौरिया एवं देवास नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल द्वारा थाना प्रभारी थाना औद्योगिक क्षेत्र निरीक्षक शशिकांत चौरसिया को निर्देशित किया गया था।

पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र ने उक्त आदेश के पालन में गिरफ्तारशुदा आरोपी से पूछताछ की गई, जिस पर ज्ञात हुआ कि आरोपी भगवान सिंह निवासी महाकाल कालोनी ने आरोपी को गांजा विक्रय किया है, जिस पर पुलिस टीम द्वारा दबिश दी जाकर आरोपी भगवान सिंह निवासी ग्राम चंदाना हाल महाकाल कालोनी देवास को गिरफ्तार किया गया, जिससे पूछताछ की जा रही है। गांजा जैसे मादक पदार्थों से युवाओं को नशाखोरी करने से बचाने के लिये “आपरेशन निदान” चलाया जा रहा है। पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र देवास द्वारा “अभियान निदान” के तहत आगे भी कार्यवाही की जावेगी।

गिरफ्तार आरोपी भगवान सिंह लंबे समय से गांजे की तस्करी में लिप्त रहा है। पूर्व में कोतवाली थाने में भी गांजे की तस्करी में गिरफ्तार हो चुका है। इसके अलावा अवैध शराब और जुए-सट्टे के केस भी इसके ऊपर है।

सराहनीय कार्य- उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक शशिकान्त चौरसिया थाना प्रभारी थाना औद्योगिक क्षेत्र देवास, विजयसिंह बैस, उनि सर्जनसिंह मीणा, प्र.आर. सुरेश धाकड़, शैलेन्द्र राणा, तेजसिंह सिन्हा थाना औद्योगिक क्षेत्र देवास की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *