- बस स्टैंड पर फरियादी का रास्ता रोककर केस वापस लेने के लिए धमकाया, पुलिस ने किया गिरफ्तार
देवास। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत के निर्देश पर आदतन अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के उद्देश्य से ग्रामों में जन चौपाल आयोजित कर जनता से सीधा संपर्क किया जा रहा है। जन चौपाल में ग्रामीणों की जानकारी पर पैरोल पर आए हत्या के आरोपी के विरूद्ध पुलिस ने कार्रवाई की। आरोपी ने गांव के व्यक्ति को प्रकरण वापस लेने के लिए धमकाया था और उसके घर के आसपास चक्कर काट रहा था।
इस क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आकाश भूरिया और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (कन्नौद) केतन अडलक के निर्देशन में थाना कन्नौद का जन चौपाल कार्यक्रम 11 नवंबर को नीमखेड़ा और अंबाड़ा में आयोजित किया गया था। इस चौपाल में ग्रामीणों से मिली जानकारी के आधार पर पैरोल पर आए एक हत्या के आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। जन चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने जानकारी दी कि हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आरोपी तैय्यब पिता खाजू खां निवासी अंबाड़ा को 14 दिन की पैरोल मिली थी। हालांकि, आरोपी अपने निर्धारित स्थान पर उपस्थित न होकर नीमखेड़ा गांव में घूमता पाया गया, जहां उसने वर्ष 2021 में फरियादी फारूख पिता सुबान की जघन्य हत्या की थी। इस मामले में आरोपी को न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। आरोपी द्वारा फरियादी सुबान पिता इब्राहिम निवासी नीमखेड़ा को धमकाने की शिकायत सामने आई है।
फरियादी ने बताया कि आरोपी तैय्यब उसके घर के आस-पास चक्कर लगाकर उसे घूरता और धमकाता है। साेमवार को आरोपी ने नीमखेड़ा बस स्टैंड पर फरियादी को रोककर केस वापस लेने के लिए धमकाया और दबाव बनाने का प्रयास किया। फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया। आरोपी पर पहले से भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिस कारण उसे तुरंत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया।
Leave a Reply