– ग्रामीणों को आवागमन में होगी परेशानी, अब घूमकर जाना होगा
बालोदा (सुनील पटेल)। जिले में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई जगह नदी-नाले उफान पर है। नदी-नालों के उफान पर होने से आवागमन प्रभावित हुआ है। इधर इंदौर-देवास जिले को जोड़ने वाले ईश्वरखेड़ी-सेमलिया चाउ के बीच बरसों पुराने पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इससे आवागमन अवरूद्ध हो गया है। जानकारी के अनुसार करीब 30 साल पहले पुल का निर्माण हुआ था। गुरुवार रात को तेज बारिश से यह पुल का एक हिस्सा टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई। पुल के टूटने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। पटाड़ा-सन्नौड़ सहित आसपास के ग्रामीणों को टिनोनिया माताजी से होकर दखनाखेड़ी और सेमलिया चाउ से गुजरना पड़ेगा। यह 12 से 15 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर होगा।
Leave a Reply