– प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना फसल नुकसानी की भरपाई में है सहायक
– योजना के संचालन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान काे हृदय से धन्यवाद
दे रहे हैं कृषक राजपूत
देवास। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना व प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्राकृतिक आपदा से फसल को नुकसान होने पर क्षतिपूर्ति की भरपाई करने तथा संकट की घड़ी में किसानों के लिए मददगार बनी है। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ने खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए किसान हितैषी कई योजनाएं संचालित की हैं। प्राकृतिक आपदा में फसल नष्ट होने पर राहत राशि से किसानों की भरपाई नहीं हो पाती थी। ऐसे में प्रधानमंत्री फसल योजना किसानों के लिए वरदान बन गई है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना व प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभार्थी देवास जिले के ग्राम छोटी चुरलाय निवासी धर्मेंद्रसिंह राजपूत हैं, जिन्हें केंद्र व राज्य शासन की योजना से राशि प्राप्त हुई। यह राशि संकट के समय में उनके लिए वरदान साबित हुई तथा शासन की इस महत्ती योजना से उन्हें संकट के समय में परेशानियों से निजात भी मिली। कृषक श्री राजपूत को जब यह राशि प्रदान की गई थी तो उनके चेहरे पर खुशी के भाव स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे था। योजना के माध्यम से कृषि अब लाभ का धंधा बन रही है। केंद्र व राज्य शासन की इस महत्ती योजना का लाभ पाकर वे तथा उनका पूरा परिवार बहुत खुश हैं तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को हृदय से धन्यवाद दे रहे हैं। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मस की हृदय से शुभकामनाएं दे रहे हैं।
खुशियों की दास्तां: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए बन रही है मददगार – कृषक धर्मेंद्र राजपूत
Posted by
–
Leave a Reply