• Thu. Mar 13th, 2025

इंदौर में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का हुआ शुभारंभ

ByNews Desk

Sep 17, 2024
indore news
Share

indore news

2 हजार से अधिक जेनरिक दवाओं सहित 300 से अधिक सर्जिकल आयटम उपलब्ध

इंदौर। गोविन्द वल्लभ चिकित्सालय में प्रधानमंत्री जन औषधि केन्‍द्र का शुभारंभ किया गया। राज्यपाल मंगुभाई पटेल तथा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रदेश के 50 जिलों में भारतीय जन औषधि केन्द्र का वर्चुअल शुभारंभ किया गया। इंदौर के कार्यक्रम में कलेक्टर आशीष सिंह, अपर कलेक्टर गौरव बेनल सहित अन्य ‍विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार जन औषधि केंद्र में 2 हजार से अधिक जेनरिक औषधियां एवं 300 से अधिक सर्जिकल आयटम्स की उपलब्धता रहेगी। उल्लेखनीय है कि यह सभी औषधियां वर्तमान में बाज़ार में उपलब्ध औषधियों से कम मूल्य पर समान एवं उच्च गुणवत्ता में उपलब्ध रहेगी।

जीवन शैली से संबंधित रोग जैसे मधुमेह, उच्च रक्तचाप जिनके इलाज के लिये लंबे समय तक रोगी को दवाई लेना होती है, वह भी उपलब्ध रहेगी। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में जीवन रक्षक दवाइयां के साथ-साथ कैंसर जैसे जटिल रोग की दवाइयां भी उपलब्ध रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *