– खातेगांव में सबसे ज्यादा और सोनकच्छ में सबसे कम बारिश
देवास। इस मानसून सत्र में देवास जिले में अब तक 582.56 मिमी बारिश हो चुकी है। पिछले 24 घण्टे में 117 मिमी बारिश हुई। यह औसत रूप से 13 मिमी है।
पिछले 24 घण्टे में देवास में 14 मिमी, टोंकखुर्द में 7 मिमी, सोनकच्छ में 7 मिमी, हाटपीपल्या में 15 मिमी, बागली में 27 मिमी, कन्नौद में 8 मिमी, सतवास में 11 मिमी तथा खातेगांव में 28 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
इस मानसून सत्र में सबसे अधिक बारिश खातेगांव के वर्षा मापन केंद्र में 739 मिमी रिकॉर्ड की गई है। जबकि सबसे कम बारिश सोनकच्छ में 488 मिमी हुई।
गुरुवार को देवास में सुबह से फुहार गिर रही है। वातावरण में 90 प्रतिशत आद्रता है। हवा की गति 18 किमी प्रति घण्टे है। अधिकतम तापमान 26 व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहेगा।
Leave a Reply