आपका शहरनगर निगम

स्वनिधि महोत्सव: ड्राइंग प्रतियोगिता में बच्चों ने बनाए आकर्षक चित्र

रिमझिम बारिश में भी कम नहीं उत्साह, 350 से अधिक बच्चे हुए शामिल

देवास। स्वनिधि महोत्सव के तहत मल्हार स्मृति मंदिर में ड्राइंग प्रतियाेगिता का आयोजन किया गया। इसमें पथ विक्रेता परिवारों के लगभग 350 बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने कई तरह के आकर्षक चित्र बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों में इतना उत्साह था कि सुबह रिमझिम बारिश होने के बावजूद बच्चे आए और प्रतियोगिता में शामिल हुए।

रविवार को आयोजित की गई प्रतियोगिता में बच्चों ने मनमोहक चित्रकारी कर अतिथियों का मन मोह लिया। बच्चों ने अपनी चित्रकारी में उपयोगी संदेश भी दिए। ड्राइंग शीट की व्यवस्था नगर निगम प्रशासन ने की थी। इस दौरान बच्चों के मनोरंजन का भी पूरा ख्याल रखा गया। यहां झूले, ट्रेन, मिकी माउस, बैलून शूटिंग आदि मनोरंजक साधनों का बच्चों ने खूब लुत्फ उठाया। ये सभी साधन बच्चों के लिए नि:शुल्क उपलब्ध कराए गए।

पथ विक्रेताओं के बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए नगर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान स्वयं उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों की चित्रकारी देखकर कहा कि ये सभी बच्चे प्रतिभाशाली है। इन्हें समय-समय पर इस प्रकार का मंच मिलना चाहिए। इस प्रकार के मंच से बच्चों की प्रतिभा निखरती है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button