आपका शहर

मठ-मंदिरों की सुरक्षा एवं महंत के हत्यारों पर कार्रवाई को लेकर दशनाम गोस्वामी समाज ने सौंपा ज्ञापन

Share

देवास। मठ-मंदिरों की सुरक्षा एवं ग्राम भुतेश्वर थाना पीपलरावां के महंत के हत्यारों पर कार्रवाई कर गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर दशनाम गोस्वामी समाज ने शुक्रवार को नारेबाजी कर पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि जिले के ग्राम भुतेश्वर थाना पीपलरावां में स्थित प्राचीन भुतेश्वर मंदिर में मदनपुरी गोस्वामी जो कि विगत कई वर्षों से पूजा-अर्चना हेतु करते आ रहे थे। मंदिर के नाम से करीब 48 बीघा जमीन भी है। जिस पर मंदिर समिति का अधिकार एवं कब्जा है, परंतु ग्राम के ही कुछ अधर्मी व्यक्तियों ने उपरोक्त जमीन पर अवैधानिक रूप से कब्जा कर रखा था। उक्त जमीन पर मंदिर समिति की जो भी फसल होती है, उसको खराब करने हेतु अपने मवेशी छोड़कर कई सालों से उक्त जमीन की फसलों को नुकसान पहुंचाया जाता रहा है। 21 जुलाई को ग्राम भुतेश्वर में स्थित मंदिर के सभा मंडप में बकरी आ जाने पर महंत ने नाराजगी जताई तो दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने उन पर एवं उनके परिवार पर डंडों व धारदार हथियार सहित कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जब उन्हें स्वजन बचाने आए तो उनके साथ भी डंडों एवं धारदार हथियारों से मारपीट की। महंत मदनपुरी को गंभीर चोट आई। जिला अस्पताल ले जाते समय बीच रास्ते में ही मदनपुरीजी की मृत्यु हो गई एवं उनके पुत्र का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पीपलरावां पुलिस ने 25 लोगों पर नामजद प्रकरण दर्ज किया है, जिसमे 4 महिलाएं एवं अन्य ग्रामीण है। हत्यारों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है।

ज्ञापन में बताया कि दशनाम गोस्वामी समाज शिव पूजक है एवं शिव मंदिरों कि पूजा-अर्चना एवं मंदिर की जमीन से ही अपना जीवन यापन करते हैं। जिन मंदिरों में दशनाम गोस्वामी समाज के पुजारी, अन्य पुजारी एवं उनके परिवार और मंदिरों की सुरक्षा के उचित प्रबंध किए जाए। दशनाम गोस्वामी समाज ने मांग की है कि ग्राम भुतेश्वर में हुई महंत के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही मृतक के परिवार के सदस्यों की जानमाल की सुरक्षा की जाकर मंदिर की पूजा-अर्चना की जिम्मेदारी मृतक महंत के परिवार को सौंपी जाए। इस दौरान नारायणगिरि गोस्वामी, जुगनू गोस्वामी, अनिल गोस्वामी, राजेन्द्रपुरी गोस्वामी, सोनू गोस्वामी, महेशपुरी गोस्वामी, नितिन गिरि गोस्वामी, अभिषेक गोस्वामी, विकासगिरि गोस्वामी, अजय गोस्वामी, विशाल गोस्वामी, देवपुरी गोस्वामी, भेरूपुरी गोस्वामी, प्रकाशपुरी गोस्वामी, राकेशपुरी गोस्वामी, राहुल गोस्वामी, राजेशगिरि गोस्वामी, कन्हैयापुरी गोस्वामी, विष्णुपुरी गोस्वामी, प्रवीण गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button