क्राइम

देवास में आईपीएल का सट्टा लेते किया गिरफ्तार

– थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस की त्वरित कार्रवाई

देवास। पुलिस ने आईपीएल का सट्टा लेते हुए देवास की एक कॉलोनी से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वह छत पर बैठकर आईपीएल का सट्टा मोबाइल पर ले रहा था।

पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया था, कि शहर में सट्टेबाजों पर कार्यवाही की जाए। निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीरसिंह भदौरिया द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में कार्यवाही हेतु टीम लगाई गई थी।

10 अप्रैल को थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया, थाना प्रभारी कोतवाली दीपक यादव व टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर सामूहिक घेराबन्दी कर दबिश दी गई। शुभम पिता राजकुमार उम्र 29 साल निवासी बद्रीधाम नगर देवास को अपने घर के छत पर मोबाइल की मदद से आईपीएल क्रिकेट टीम गुजरात टाइटन व राजस्थान रोयल्स के बीच चल रहे मैच पर हार जीत का दाव लगाकर किक्रेट सटटा खाते पकड़ा।

आरोपी के घर में चटाई पर रखे एक रियल मी कम्पनी का एंड्रोइड मोबाइल जिसकी स्क्रिन खुली हुई होकर उसकी स्क्रिन पर प्रिमियम 444.Com का चार्ट खुला होकर हार जीत का भान प्रदर्शित हो रहा था व दो लावा कम्पनी के की पैड मोबाइल सीम युक्त व दो एयरटेल कम्पनी की सीम कार्ड के पैकेट जिसमें दो एयरटेल कम्पनी की सीम कार्ड व नगदी 50 रुपये थे। आरोपी ऑनलाईन आईडी बेचकर सट्टा चला रहा था।

हार-जीत में दाव लगाकर सट्टा लगाने के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया, कि मेरे द्वारा कस्टमर राजा, शैलू, हेमन्त, अक्षय, बिटटु, फेजान आदि प्रत्येक को 2-2 हजार रुपये में आईडी बेचकर क्रिकेट मैच पर हार-जीत का दाव लगाकर सटटा खिलाया जाता है।

सराहनीय कार्य –
उक्त सराहनीय कार्य में नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल, थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया, थाना प्रभारी कोतवाली दीपक यादव, उनि राजेश बारेला, उनि रमनदीप हुण्डल, प्रआर सुरेश धाकड, आर लक्की वर्मा, गोपाल ठाकुर, वैभव, सुजीत, सूरज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button