• Tue. Jul 15th, 2025

    इंदौर-बुधनी रेलवे लाइन व अन्य योजनाओं से प्रभावित किसान करेंगे धरना प्रदर्शन, वाहन रैली भी निकालेंगे

    ByNews Desk

    Feb 25, 2024
    Share

    देवास। इंदौर-बुधनी रेलवे लाइन, आउटर रिंग रोड, इंदौर-बैतूल एक्सप्रेस वे एवं पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के प्रभावित किसान 26 फरवरी को नरसुल्लागंज में दो दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे। इंदौर-बुधनी रेलवे लाइन के कन्नौद क्षेत्र के किसान बिजेश्वर महादेव मंदिर से बाइक रैली निकालेंगे। दोनों कार्यक्रमों में इंदौर जिले के किसान भी शामिल होंगे।

    पूर्व जनपद सदस्य एवं किसान नेता हंसराज मंडलोई व बुधनी विधानसभा क्षेत्र के किसान नेता सूरतसिंह मकवाना एवं खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के किसान नेता रवि मीणा ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में बताया, कि इंदौर-बुधनी रेलवे लाइन, आउटर रिंग रोड इंदौर, इंदौर-बैतूल करनावद एक्सप्रेस वे एवं पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के प्रभावित किसान मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुधनी के ग्राम नरसुल्लागंज भेरूंडा में अपनी मांगों को लेकर दो दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के किसान धरना दे रहे आंदोलनकर्ताओं के समर्थन में बिजेश्वर महादेव मंदिर से बाइक रैली निकालकर कन्नौद एसडीएम कार्यालय पहुंचेंगे और अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन देंगे।

    किसान नेता पं. संतोष शर्मा, अभिषेक पंचोली सहित सभी किसान नेताओं ने प्रदेश सरकार को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक हमारी मांगों का निराकरण नहीं होता तब तक हमारा पीछे हटने का प्रश्न ही नहीं है। हमारी मांगे हैं इंदौर-बुधनी रेलवे लाइन का फिर से सर्वे करवाया जाए। इसको सरकारी एवं वन भूमि में से निकाला जाए एवं बाजार मूल्य से चार गुना मुआवजा दिया जाएं। आउटर रिंग रोड इंदौर के प्रभावित किसानों ने चेतावनी दी है, कि यह योजना उद्योगपतियों व व्यापारियों को फायदा पहुंचाने के लिए बनाई गई है, इसलिए इस योजना को रद्द किया जाए। दोनों प्रदर्शनों को सफल बनाने की अपील संतोष पटेल, जितेंद्र पटेल, महेश पटेल, प्रेमसिंह परमार, संतोष शर्मा सहित अनेक किसान नेताओं ने की है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *