देवास। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया, कि देवास जिले में लॉटरी के माध्यम से कम्पोजिट मदिरा दुकान के निष्पादन में भाग लेने के लिए 22 फरवरी तक आवेदन किया जा सकता है।
जिले में लॉटरी के माध्यम से आवेदन 19 फरवरी को प्रातः 10:30 बजे से 22 फरवरी को सांयकाल 6 बजे तक जमा किये जा सकते है। उन्होंने बताया कि आबकारी के फुटकर कम्पोजिट मदिरा दुकानों के शेष रहे कुल 25 समूहों ए.बी. रोड समूह, खातेगॉव समूह, बावड़िया समूह, अग्रोहा समूह, उज्जैन रोड समूह, क्षिप्रा समूह, नावेल्टी समूह, सोनकच्छ समूह, कन्नौद समूह, बांगर समूह, कॉटाफोड समूह बरोठा समूह, आगरोद समूह, भौरासा समूह, बाईजगवाड़ा समूह, कुसमानिया समूह, हाटपिपल्या समूह, देवगढ समूह, उदयनगर समूह, पिपलरॉवा समूह, दौलतपुर समूह, टॉककला समूह, टोंकखुर्द समूह, चौबारा समूह, नेवरी (बागली) समूह हेतु इच्छुक एवं पात्र व्यक्ति लॉटरी के माध्यम से कम्पोजिट मदिरा दुकान के निष्पादन में भाग ले सकते है। शेष रहे कुल 25 कम्पोजिट मदिरा दुकानों के एकल समूहों के आरक्षित मूल्य की जानकारी कार्यालय सहायक आबकारी आयुक्त जिला देवास से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।
लॉटरी के माध्यम से कम्पोजिट मदिरा दुकान के निष्पादन में भाग लेने के लिए आवेदन 22 फरवरी तक
Posted by
–
Leave a Reply