राजनीति

विकास का यह सिलसिला अब थमेगा नहीं


महापौर प्रत्याशी गीता दुर्गेश अग्रवाल के समर्थन में जनसंपर्क के दौरान महाराज विक्रमसिंह पवार ने कहा
वार्ड 9 एवं 33 में पुष्पवर्षा के साथ हुआ स्वागत, महिलाओं ने उतारी आरती, श्रीफल भेंट किए
देवास।
आपने विपक्षी दलों का भी कार्यकाल देखा है और भाजपा का भी। आप स्वयं ही कार्यों का आकलन कर सकते हैं। हमने शहर के सभी वार्डों में करोड़ों रुपए से कार्य करवाए। सरकार ने विकास कार्यों के लिए खजाना खोल दिया है। वार्डों में पक्की सड़कें हैं, स्ट्रीट लाइट है, पेयजल के लिए भी अब समस्या नहीं रही। विकास का यह सिलसिला अब रुकने वाला नहीं है। हम आपसे आग्रह करते हैं कि आप शहर हित एवं विकास के लिए भाजपा की महापौर प्रत्याशी एवं सभी भाजपा पार्षद प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से जीत दिलाएं। रविवार को वार्ड 9 एवं 33 में भाजपा की महापौर प्रत्याशी गीता दुर्गेश अग्रवाल के समर्थन में जनसंपर्क के दौरान महाराज विक्रमसिंह पवार ने मतदाताओं से उक्त बातें कही। दोनों ही वार्डों में महाराज विक्रमसिंह पवार एवं महापौर प्रत्याशी श्रीमती अग्रवाल का मतदाताओं ने उत्साह के साथ स्वागत कर पुष्पवर्षा की। जगह-जगह महिलाओं ने तिलक लगाया, आरती उतारी एवं श्रीफल भेंट किए। वार्डवासियों ने जीत का आशीर्वाद दिया। इस दौरान वाहन पर देशभक्ति से ओतप्रोत गीत सुनाई देते रहे। इस बीच रिमझिम बारिश में भी मतदाताओं का उत्साह कम नहीं हुआ।


जनसंपर्क में वार्ड 9 के पार्षद प्रत्याशी राकेश रविशंकर ठक्कर एवं वार्ड 33 की पार्षद प्रत्याशी ममता बाबू यादव, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष राखी झालानी, मंडल अध्यक्ष ममता मोदी, नीतू जाधव, मधु शर्मा, विनिता व्यास, भाजपा के वरिष्ठ नेता दुर्गेश अग्रवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी, चिंटू रघुवंशी, विमल शर्मा, अनोपसिंह जादौन, राहुल शर्मा, मदनसिंह धाकड़, अशोक मामू, सुनील अग्रवाल, विजय गेहलोत सहित बड़ी संख्या में मतदाता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button