– बिजली कंपनी के एमडी ने ली स्मार्ट मीटर प्रभारियों की मीटिंग
इंदौर। स्मार्ट मीटर परियोजना शासन की प्राथमिकता वाली योजना हैं, इस पर गंभीरता से कार्य करे। जेई से लेकर सीई तक स्मार्ट मीटर योजना के अलग अलग कार्यों को समय पर पूर्ण कर लॉस घटाने, उपभोक्ता संतुषटि बढ़ाने एवं शिकायतों की संख्या न्यूनतम लाने के लिए हर संभव प्रयास करे।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने ये निर्देश दिए। गुरुवार दोपहर पोलोग्राउंड स्थित सभागार में ली गई मिटिंग में उन्होंने कहा कि जल्दी ही कंपनी स्तर पर स्मार्ट मीटर स्थापना का आंकड़ा पांच लाख पहुंचेगा। स्मार्ट मीटर योजना से त्रुटिरहित बिलए, एक तारीख को बिल संबंधी डाटा तैयार करना, बिल संबंधी शिकायतों में कमी, लाइन लॉस में कमी, आपूर्ति व्यवस्था में सुधार, नेट मीटर योजना में मदद आदि कार्य समय पर किए जाना है। इसकी नियमित समीक्षा की जाए, जो कार्य समय पर परिणामों के अनुरूप नहीं हो रहे है, उन पर ध्यान दिया जाए। श्री तोमर ने कहा कि नए स्मार्ट मीटर जहां भी स्थापित हो रहे है, वहां मीटरों पर सील लगाने, पुराने एवं नए मीटरों का ऊर्जस पर डाटा समय पर दर्ज करने के साथ ही ऐसा प्रयास किया जाए, ताकि उपभोक्ता को स्मार्ट मीटर स्थापित करने से आने वाले बदलाव का अहसास हो।
इस अवसर पर निदेशक वाणिज्य पुनीत दुबे के साथ ही अधीक्षण यंत्री सूचना प्रौद्योगिकी सुनील पाटौदी, स्मार्ट मीटर योजना की कीर्ति सिंह, नवीन गुप्ता आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Leave a Reply