क्षिप्रा (राजेश बराना)। आज ग्राम पंचायत के मतदान केंद्र 29, 30, 31, 32 में स्वीप गतिविधि अंतर्गत ग्राम पंचायत क्षिप्रा और खेल युवा कल्याण विभाग देवास और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र, छात्राओं के साथ मतदाता जागरुकता रैली का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य राजीव सूर्यवंशी, पंचायत सचिव छोटेलाल एरवाल, सहायक सचिव जितेंद्र राजोरिया, संतोष शर्मा, बीएलओ उमा दुबे, यशोदा आर्य, पूजा चौहान, आंगवाडी कार्यकर्ता उषा शर्मा, सुनीता वर्मा, गूंजा प्रजापत, शोभा भोजक, कला वर्मा, उमा गुप्ता, ज्योति मैडम, ग्रामीण युवा केंद्र खेल प्रभारी राजेश बराना प्रजापति, आयुर्वेदिक चिकित्सक सुभाष भार्गव, रमेश ठाकुर आदि उपस्थित रहे।
Leave a Reply