– पिछले 20 साल से सीमा पर तैनात था सैनिक पति, तब वीडियो कॉल से निभाई परंपरा
बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। गुरुवार को पूरे क्षेत्र में पति की लंबी उम्र की कामना वाला करवा चौथ व्रत मनाया गया।
मान्यता है, कि सुहागन स्त्री द्वारा इस व्रत को करने से उनके पति की लंबी उम्र होती है और स्वस्थ रहते हैं। इस व्रत का महत्व वैसे तो सभी सनातनी स्त्री अच्छी तरह समझती है, लेकिन जिनके पति सीमा पर सीमा प्रहरी के रूप में तैनात है, वे महिलाएं बहुत अच्छी तरह से जानती है। ऐसी ही अटूट श्रद्धा बेहरी में विगत वर्ष सेवानिवृत्त होकर आए सैनिक जय गोस्वामी के घर में देखने में आया। पूरे परिवार में इस व्रत को लेकर उत्साह रहा। शादी के 15 वर्ष बाद पहली बार सेवानिवृत्ति के बाद सेवानिवृत्त सैनिक की पत्नी ने अपने पति के साथ इस व्रत का पालन किया। बीते 14 वर्ष सिर्फ फोटो या वीडियो कॉल से इस व्रत परंपरा को निभाया गया। ऐसे गिने-चुने ही परिवार है। जहां पर अद्भुत खुशियां देखी गई। गोस्वामी परिवार के सभी सदस्यों ने सीमा प्रहरी के रूप में जय गोस्वामी की
सकुशल वापसी और देश की सेवा के बाद फिर से घरेलू पारिवारिक दायित्व निभाने के लिए दोनों दंपती को बधाई और आशीर्वाद दिया।
Leave a Reply