• Tue. Aug 12th, 2025

    हाईवे पर सड़क की चौड़ाई सर्विस रोड के समान, ब्रिज के पास वाहन निकलने में हो रही परेशानी

    ByNews Desk

    Sep 12, 2023
    Share

    देवास-उज्जैन हाईवे पर ब्रिज के पास सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर शिवसेना ने अपर कलेक्टर को दिया ज्ञापन

    देवास। नेशनल हाईवे द्वारा उज्जैन से देवास हाईवे पर इंदौर ब्रिज के पास बनाई गई सडक़ के चौड़ीकरण की मांग को लेकर शिवसेना का प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे से मिला व उन्हें ज्ञापन दिया।

    वर्मा ने बताया कि हाल ही में नेशनल हाईवे द्वारा उज्जैन से देवास तक फोरलेन का निर्माण कार्य किया गया। सड़क निर्माणाधीन कंपनी ने हाईवे निर्माण के दौरान काफी गलतियां की, जिससे आवागमन में लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इंदौर की ओर जाने वाले ब्रिज के पास देवास की ओर आने के लिए सर्विस रोड का निर्माण किया गया है, जबकि यह सर्विस रोड नहीं है और देवास की तरफ आने के लिए हाईवे का एक ही हिस्सा है। इसकी चौड़ाई मात्र 18 फीट रखी गई है। 5 फीट एक्स्ट्रा कच्चा डामर डालकर मार्ग पर लीपापोती कर दी गई। सामान्य तौर पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन निकलने के लिए सड़क की चौड़ाई 18 फीट से ज्यादा होती है। जिला अध्यक्ष वर्मा ने बताया कि कम चौड़ाई होने से दो बड़े वाहनों को निकलने में काफी समस्या पैदा हो रही है। शिवसेना ने जिला प्रशासन से मांग की है, कि उक्त स्थल का निरीक्षण कर निर्माणाधीन कंपनी को निर्देश दिए जाए की मार्ग की चौड़ाई बढ़ाई जाए, जिससे वाहनों का आवागमन सही ढंग से हो सके। इस अवसर पर शिवसेना जिला उपाध्यक्ष दशरथ जाट, शेरसिंह परमार, युवा सेना जिला अध्यक्ष तरुण देशमुख, जिला संयोजक कृष्णाराव पारखे, जिला महामंत्री संजू भाटी सहित स्थानीय रहवासी उपस्थित थे। उक्त जानकारी जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष लाखन टिपानिया ने दी।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *