संत शिरोमणि रविदास मंदिर निर्माण यात्रा का करेंगे भव्य स्वागत

Posted by

Share

– यात्रा को लेकर आयोजित भाजपा की जिला बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष खंडेलवाल ने कहा
देवास। प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा सागर में 100 करोड़ रुपए की लागत से जगतगुरु संत शिरोमणि रविदासजी महाराज का मंदिर निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अगस्त को मंदिर निर्माण की आधारशिला रखेंगे। इससे पूर्व प्रदेश में पांच यात्राओं के माध्यम से संतश्री की चरण पादुका का पूजन एवं जनजागरण कर मंदिर निर्माण के लिए गांव नगरों से पवित्र जल व मिट्टी एकत्रित की जाएगी। 25 जुलाई से प्रारम्भ होने वाली संत शिरोमणि रविदास मंदिर निर्माण चरण पादुका यात्रा का देवास में प्रवेश होगा। हम सभी यात्रा का स्वागत व पादुका पूजन कर अपने-अपने गांव का पवित्र जल व मिट्टी मंदिर निर्माण के लिए अर्पित करें।
यह बात भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल ने जिला कार्यालय में बैठक को संबोधित करते हुए कही। सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। बैठक में मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष खंडेलवाल ने बताया कि भाजपा संगठन के निर्देशानुसार पांचों विधानसभा में विधानसभा सम्मेलन संपन्न होंगे। वहीं संत शिरोमणि की निकलने वाली यात्रा देवास में भी पहुंचेगी। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से यात्रा में हिस्सा लेने का अनुरोध किया। वहीं 30 जुलाई को केंद्र सरकार के गृह मंत्री अमित शाह के उज्जैन में होने वाले बूथ समिति के अध्यक्ष सम्मेलन को लेकर भी सभी मंडल अध्यक्ष को बताया गया कि अपने-अपने मंडल के सभी बूथ अध्यक्ष को उज्जैन पहुंचना है। बैठक में मुख्य रूप से जिला प्रभारी मधु वर्मा, प्राधिकरण अध्यक्ष राजेश यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष लीला भेरूलाल अटारिया, पंकज वर्मा, सुरेंद्र वर्मा, ओम जोशी, महेश दुबे, मनोहरसिंह बैरागढ़, शिवराजसिंह गोहिल, जुगनू गोस्वामी, खुशीलाल राठौड़, राम सोनी, संजय दायमा, महेश पाटीदार उपस्थित रहे। संचालन पंकज वर्मा ने किया। स्वागत भाषण मनीष सोलंकी ने दिया एवं आभार पोपेंद्रसिंह बग्गा ने माना। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र चौधरी एवं सह जिला मीडिया प्रभारी कमल अहिरवार ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *