मैं कमलनाथजी के यहां से बोल रहा हूं, 10 लाख रुपए दे देना

Posted by

– शहर कांग्रेस अध्यक्ष के पास आया फोन, एसपी से की शिकायत

देवास। शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी के पास पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के माेबाइल नंबर से फोन आता है और उनसे 10 लाख रुपए किसी अन्य व्यक्ति को देने के लिए कहा जाता है। कुछ ही देर में अन्य व्यक्ति का फोन भी आता है और वह उनसे पेमेंट की बात कहता है। इस फ्रॉड कॉल के मामले को समझते ही श्री राजानी ने एसपी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। श्री राजानी ने बताया कि मंगलवार को शाम 5.16 बजे कमलनाथ जी के मोबाइल नंबर 9821031088 से मेरे मोबाइल नं. 9425048585 पर फोन आया कि मैं कमलनाथ जी के यहां से बोल रहा हूं, आपको थोड़ी देर में जयपुर से वैभव गेहलोत के नाम से फोन आएगा, उन्हें 10 लाख रुपए दे देना। उसके पश्चात शाम 5.22 पर मोबाइल नं. 8006489932 से फोन आया कि जो साहब ने कहा वो कर दीजिए। श्री राजानी ने संबंधित को उस समय टाल दिया और इसके बाद अपने वरिष्ठ नेताओं से संपर्क कर चर्चा की। उन्हें पता चला कि किसी ने फोन हैक कर कॉल किया है। इसके बाद उन्होंने एसपी को आवेदन देकर मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *