10 वर्ष पूर्ण हो चुके आधार को करवाना होगा अपडेट

Posted by

Share

आगर मालवा। कलेक्टर कैलाश वानखेड़े ने जिले के ऐसे आधार कार्डधारक, जिनके आधार को 10 वर्ष पूर्ण हो चुके है तथा अब तक आधार अपडेट नहीं करवाया है, उनसे आधार अपडेट करवाने का आग्रह किया है, ताकि सेंट्रल आइडेंटिटीस डाटा रेपोजिटरी में व्यक्ति का नवीनतम डाटा सुरक्षित अपडेट रह सकें। उल्लेखनीय है, कि आधार धारकों को यह सुविधा प्रदान करने के लिए यूआईडीएआई ने अपडेट डाक्यूमेंट की एक नई सुविधा विकसित की है। इस सुविधा से नागरिक myadhaar Portal के माध्यम से ऑनलाइन एक्सेस कर डाक्यूमेंट अपडेट 14 सितम्बर 2023 तक निःशुल्क कर सकता है। यह नई सुविधा आधार में व्यक्तिगत पहचान के प्रमाण और पते के प्रमाण दस्तावेजों को अद्यतन करने की अनुमति प्रदान करती है। इसके अतिरिक्त आधारकार्डधारी आधार सेंटर पर जाकर भी डाक्यूमेंट अपडेट करा सकते हैं। इसका शुल्क 50 रुपए आधार संचालकों को देय होगा। आगर जिले में 31 आधार सेंटर संचालित है, जिनके माध्यम से आधार अपडेट करवाएं जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *