तीन दिन में बताए ड्राइंग, नहीं तो आगे की सड़क नहीं बनने दूंगा- विधायक वर्मा

Posted by

Share

चौड़ीकरण के दौरान बंद हो रहे रास्तों का किया रहवासियों के साथ निरीक्षण

देवास। रोड चौड़ीकरण के दौरान भोपाल चौराहे से लेकर बस स्टैंड तक एबी रोड से शहर को जोड़ने वाले हर एक रास्ते बंद होते जा रहे हैं, जिससे वहां के रहवासियों में आक्रोश व्याप्त है। कई दिन से रहवासी कांग्रेसजनों से इसकी शिकायत कर रहे थे। शुक्रवार को पूर्व मंत्री विधायक सज्जनसिंह वर्मा ने कांग्रेसजनों के साथ भगवती सराय से लेकर आगे तक के मार्गों का निरीक्षण कर लोगों से चर्चा की। चर्चा के दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं एवं रहवासियों ने बताया कि हमारे घरों में जाने का जो रास्ता था, वह छोटी सी गली के रूप में तब्दील हो चुका है। हमारे दो पहिया वाहन भी बड़ी मुश्किल से घरों तक पहुंच रहे हैं। ऐसे में एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड का हमारे मोहल्ले में आना असंभव है। श्री वर्मा ने भगवती सराय के पास मालवीय मोहल्ले वाली रोड, शीतला माता स्थिर गली नंबर 2 एवं देवास हॉस्पिटल से लगी हुई रोड गली नंबर 3 का निरीक्षण कर लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण यंत्री मनीष मरकाम से मोबाइल पर बात की एवं उन्हें आ रही समस्या से अवगत कराया। इस पर श्री मरकाम ने कहा कि हमारा पूरा प्रयास होगा कि इन मार्गों के लिए पर्याप्त जगह का  रास्ता मिल जाए। श्री वर्मा ने कहा कि पहले हमें आप ड्राइंग बनाकर बताएं कि किस तरह से यहां रास्ता दिया जाएगा नहीं तो मैं आगे सड़क नहीं बनने दूंगा। श्री वर्मा ने कहा कि आप ड्राइंग शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी को दिखाएं। आपकी ड्राइंग से हम संतुष्ट हो जाएंगे, तभी रोड आगे बनेगा। इसी के साथ श्री वर्मा ने कहा कि मैं जब पीडब्ल्यूडी मंत्री था तो करोड़ों रुपए इस प्रोजेक्ट के लिए लेकर आया था। यहां पर ब्रिज बनना था। अगर ब्रिज बनता तो आज जो स्थिति हुई है वह नहीं होती, लेकिन विधायक ने ब्रिज की पूरी डिजाइन ही बदल दी, उसी का परिणाम है कि आज पूरा प्रोजेक्ट ही बदल चुका है। इसमें बहुत बड़ा टेक्निकल फाल्ट है। निश्चित रूप से इसके दुष्परिणाम शहर को भोगना पड़ेंगे। श्री वर्मा ने कहा कि बात तीन सड़कों की नहीं है, आगे भी डोडिया ऑटो एक्सचेंज, विजया रोड, बस स्टैंड से निकलकर जो एबी रोड को मार्ग जोड़ रहे हैं, उन पर भी परेशानी आएगी उनका भी निराकरण करना नितांत आवश्यक है, वही शीतलामाता का बड़ा महत्वपूर्ण मन्दिर है। यह जगह पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है, इसका निराकरण करना भी जरूरी है। श्री वर्मा के साथ शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजानी, कांग्रेस नेता जयप्रकाश शास्त्री, सुधीर शर्मा, रमेश व्यास, जितेन्द्रसिंह मोंटू, जाकिर उल्ला, सतीश पुजारी, उमेश गवली, महेंद्र धारु, नवीन सोलंकी, रोहित शर्मा, अखिलेश शुक्ला, प्रमोद सुमन, भूपेंद्रसिंह बेस, रश्मि मिश्रा, साधना प्रजापति, जितेंद्र मालवीय, सुनील शुक्ला उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *