Uncategorized

बरझाई घाट पर हादसा, 500 मीटर खाई में गिरा ट्रक; चालक की मौके पर मौत

- दो दिनों में घाट पर हुई तीन दुर्घटनाएं

Share

 

पुंजापुरा (बाबू हनवाल)। बरझाई घाट एक बार फिर दर्दनाक हादसे का गवाह बना। बरझाई घाट पर गुरुवार सुबह उस समय बड़ा हादसा हो गया, जब चापड़ा से सतवास की ओर जा रहा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक आरजे 09 जेडी 8128 को लखन पिता राधेश्याम मीणा (35), निवासी अकबरपुर चला रहा था। सुबह करीब 6 बजे भैरू बाबा मंदिर के पहले ट्रक खतरनाक मोड़ पर अनियंत्रित होकर गहराई में जा समा गया।

ट्रक खाली था और सतवास में मक्का भरने जा रहा था। सुबह वाहन के सतवास नहीं पहुंचने पर ट्रक मालिक ने जीपीएस से लोकेशन चेक की, जिसमें ट्रक की स्थिति बरझाई घाट बताई गई। परिजन तलाश करते हुए करीब 11 बजे घटना स्थल पर पहुंच गए।

इससे पूर्व राहगीरों ने दुर्घटना की सूचना डायल 112 को दे दी थी। सूचना पर आरक्षक प्रेमसिंह टेगौर और राजकुमार मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से चालक लखन मीणा के शव को रस्सियों के सहारे ऊपर लाया गया। बाद में शव को निजी वाहन से बागली के शासकीय दवाखाना पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किया। बागली पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।

हादसों का गढ़ बनता बरझाई घाट-
थाना प्रभारी अभिनव शुक्ला ने लगातार दुर्घटनाओं को लेकर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने एसडीओपी सृष्टि भार्गव को आवेदन देकर बताया कि घाट पर सड़क संकीर्ण है। बड़े वाहनों का आवागमन लगातार दुर्घटनाओं को जन्म दे रहा है। ऐसे में घाट पर बड़े वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है।

गौरतलब है, कि बुधवार को भी इसी बरझाई घाट पर एक अन्य ट्रक खाई में गिरा था। दो कार भी आपस में टकरा गई थी। दो दिन में तीन हादसे होने से स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ गई है।

खतरनाक मोड़ वाला खूबसूरत बरझाई घाट-
प्राकृतिक सौंदर्य के कारण यह घाट प्रकृति प्रेमियों को आकर्षित करता है लेकिन इसके खतरनाक मोड़ अक्सर दुर्घटना का कारण बनते हैं।

Related Articles

Back to top button