झुझारिया परिवार ने पिता की स्मृति में किए फलदार पौधे वितरित

भमौरी। पर्यावरण एवं प्रकृति संरक्षण की दृष्टि से एक पेड़ पिता के नाम अभियान का क्षेत्र में किया आगाज।
ग्राम भमौरी के झुझरिया पाटीदार परिवार द्वारा दिवंगत समाजसेवी दयाराम पडियार के उत्तर कार्य पर उनके पुत्र नारायण सिंह, गौरीशंकर, पौत्र घनश्याम, प्रकाश, दीपक, भारत एवं गणेश ने सभी मेहमानों एवं परिजनों को 131 फलदार पौधे वितरित किए। पौधा वितरण कार्यक्रम में श्रद्धांजलि देते हुए शिक्षक हरिशंकर पाटीदार ने स्व. दयाराम पाटीदार के जीवन चरित्र पर विचार व्यक्त करते हुए प्रकृति संरक्षण के इस अनूठे प्रयास की सराहना की तथा सभी से दयाराम जी की स्मृति स्वरूप प्राप्त पौधे के संरक्षण की अपील की।
नरेन्द्र ठाकुर व राकेश पाटीदार द्वारा नवयुवकों को प्रेरित कर श्रद्धांजलि दी गई। एक पेड़ पिता के नाम अभियान का उद्देश्य बताते हुए संस्था श्री सनातन के सदस्य शिक्षक दीपक पाटीदार ने कहा कि वर्तमान प्रदूषित वातावरण को शुद्ध करने एवं जल संकट के निराकरण में वृक्षारोपण महत्वपूर्ण प्रयास है तथा प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल में कम से कम 10 से अधिक वृक्ष लगाकर उनका पालन पोषण करना चाहिए।



