क्राइम

ऑपरेशन त्रिनेत्रम की सफलता: पुलिस ने खोजकर लौटाया तीर्थ यात्री का गुम हुआ बैग

Share

Dewas crime news

देवास। राजस्थान से नेमावर दर्शन करने आए एक तीर्थ यात्री का बस स्टैंड पर बैग गुम हो गया, जिसमें नकदी, जेवर और कपड़े थे। गुमशुदा बैग मिलने की उम्मीद कम थी, लेकिन देवास पुलिस ने अपनी मुस्तैदी और आधुनिक तकनीक के सहारे इसे खोज निकाला। “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” के तहत लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने तेजी से जांच कर यात्री का बैग खोजकर सुरक्षित लौटा दिया।

कैसे हुआ बैग गायब?
24 फरवरी 2025 को संजय पिता सालगराम (उम्र 25 वर्ष, निवासी बड़गांव, राजस्थान) नेमावर दर्शन करने आए थे। दर्शन के बाद जब वे बस स्टैंड से बस पकड़ने जा रहे थे, तभी उनका बैग गुम हो गया। बैग में नकदी, जेवर और कपड़े रखे थे, जिसके खो जाने से वे काफी परेशान हो गए। उन्होंने तुरंत थाना कन्नौद पुलिस को सूचना दी।

“ऑपरेशन त्रिनेत्रम” ने किया कमाल-
जैसे ही पुलिस को घटना की जानकारी मिली, सहायक उपनिरीक्षक गणेश विश्नोई ने “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” के तहत लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की। फुटेज और मौके पर की गई पूछताछ के आधार पर पुलिस ने गुम हुआ बैग खोज निकाला। बैग में रखी नकदी, जेवर और कपड़े सुरक्षित पाए गए और उसे संजय को सौंप दिया गया।

तीर्थ यात्री ने जताया पुलिस का आभार-
अपना बैग सुरक्षित वापस मिलने पर फरियादी संजय ने कन्नौद पुलिस की तत्परता और ईमानदारी की सराहना की। उन्होंने देवास पुलिस को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम उम्मीद छोड़ चुके थे, लेकिन पुलिस ने जिस मुस्तैदी से बैग खोजा, वह काबिले तारीफ है।

 

Related Articles

Back to top button