क्राइम

थाने में पदस्थ सैनिक ने दिनदहाड़े युवक पर किया चाकू से हमला, हालत गंभीर

Share

 

देवास। औद्योगिक थाना क्षेत्र में पदस्थ एक पुलिसकर्मी ने अपनी दूसरी पत्नी के पहले पति पर चाकू से हमला कर दिया। महिला अपनी बेटी को होली मिलाने उसके पहले पति के पास ले गई थी। लौटने पर पुलिसकर्मी ने गुस्से में आकर हमला किया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया और हथियार जब्त कर लिया।

सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े चाकूबाजी की सनसनीखेज घटना सामने आई है। इस हमले में हरीश वानखेड़े नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, आरोपी प्रदीप चौहान औद्योगिक थाने में पदस्थ है। उसने एपेक्स हॉस्पिटल के पास युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे युवक के गले व अन्य हिस्से में चोट आई।
घायल हरीश वानखेड़े को देवास जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे इंदौर रेफर कर दिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही सीएसपी दिशेष अग्रवाल और सिटी कोतवाली थाना प्रभारी शिशिर दास भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

हमले को लेकर महिला ने आरोपी पुलिसकर्मी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें रवाना की। टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

सीएसपी दिशेष अग्रवाल ने बताया मामले की गहराई से जांच की जा रही है और घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button