टोंकखुर्द (नन्नू पटेल)।
संत शिरोमणि भिखारीदास महाराज समाधि स्थल राणायलकलां में मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना अंतर्गत 89 जोड़ों का विवाह जनपद पंचायत टोंकखुर्द एवं सहयोगी संस्था संत शिरोमणि भीखारीदास कल्याण समिति द्वारा संपन्न हुआ।
जिला पंचायत सीइओ प्रकाशसिंह चौहान, अनुविभागीय अधिकारी संदीप शिवा, जनपद पंचायत सीइओ राजेश सोनी, वीरेंद्र मालवीय, पंकज श्रीवास्तव, विजय दरबार एवं समिति सदस्यों द्वारा सराहनीय कार्य किया गया।
सम्मेलन में क्षेत्रीय विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, जनपद अध्यक्ष पोपसिंह सेंधव, जिला पंचायत अध्यक्ष लीलादेवी अटारिया, भेरूलाल अटारिया, कार्यकारी जिलाध्यक्ष चंदरसिंह अमलावतिया, पूर्व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मनीष पनवार, पूर्व विधायक राजेंद्र वर्मा, दिलीप मालवीय, भगवानसिंह चौहान ने वर-वधु को आशीर्वाद प्रदान किया।
शासन की योजना अंतर्गत प्रत्येक जोड़े को 49 हजार का चेक एवं विवाह प्रमाण पत्र दिए गए। पूर्व विधायक राजेंद्र वर्मा द्वारा सभी वर-वधू को उपहार भेंट किए गए। अतिथियों का स्वागत समिति के अध्यक्ष राजाराम परमार, कोषाध्यक्ष जयरामसिंह मालवीय, सचिव जगदीशचंद्र लाठिया, विक्रमसिंह मालवीय, मुकेश हरनावदा, राकेश सोलंकी, मुकेश धारूखेड़ी, समिति संयोजक विक्रमसिंह बामनिया, छीतूलाल मालवीय, रवींद्र परिहार, दिलीप मालवीय, छतरसिंह लाइनमैन, देवीलाल, अनिल यादव द्वारा स्वागत किया गया।
विवाह सम्मेलन की व्यवस्था में ईश्वरसिंह मालवीय, नारायणसिंह मालवीय, अंतरसिंह नागदिया, रमेशचंद्र परमार, संजय चौहान, महेश परमार, समंदरसिंह मालवीय, दिनेश चौहान, हुकमसिंह मालवीय, भारतसिंह गहलोत, देवकरण चौहान, राजेश सिसौदिया, कैलाशचंद्र, सीताराम बेवरिया, देवकरण चौहान, जितेंद्र कलमा, बाबूलाल आदि का सहयोग रहा।
Leave a Reply