देवास। संस्था तंजीम ए दावते अमन व इनोवेटिव पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में इस वर्ष भी देवास जिले से हज पर जाने वाले हज यात्रियों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।
इसमें हाजियों को हज यात्रा के दौरान होने वाले सभी अरकानों और यात्रा में ध्यान रखने वाली सभी बातों को समझाया गया।
हज यात्रा पर जाने वाले 95 यात्रियों को प्रोजेक्टर और व्याख्यान के माध्यम से अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित किया गया। प्रमुख रूप से हाजी शेख अहमद, सलीम खिलजी, हाजी गनी सा., हाजी मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद नईम नागोरी, शब्बीर सा. ने प्रशिक्षण दिया। शुरुआत में हाफिज शोएब सा. ने सभी यात्रियों को कुरान और हदीस की रोशनी में हज अदा करने संबंधी जानकारी दी।
यात्रियों का स्वागत मुमताज खान, शब्बीर अहमद, मिर्ज़ा मुशाहिद बैग, डॉ. हन्नान फारूखी, हाजी शरीफ़ शेख, सैयद मकसूद अली, शकील कादरी, हाजी शकील शेख, चंद्रपाल ₹सिंह सोलंकी, डॉ. जावेद खान, शफीक अंसारी, शकील पठान, मिर्ज़ा मुशब्बीर बैग, सैयद सदाकत अली, रफीक शेख, सैय्यद अकबर अली आदि ने किया।
दो सत्रों में हुए प्रशिक्षण शिविर के अंत में हाजियों से गुज़ारिश की गई कि आप पूरी इंसानियत और देश की समृद्धि की दुआ मक्का और मदीना में करे।
Leave a Reply