[ad_1]
बालोद से भानुप्रतापपुर की ओर जा रही एक कार ओवरटेक करने की कोशिश में अनियंत्रित होकर एक ट्रक से जा टकराई। इसी दौरान पीछे से आ रही एक मोटरसाइकिल कार से टकरा गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया, ‘‘इस घटना में एक नाबालिग लड़की समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।’
बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में सड़क दुर्घटना में एक लड़की समेत पांच लोगों की मौत हो गई है तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के डौंडी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत मरकाटोला गांव के करीब सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है।
उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि बालोद से भानुप्रतापपुर की ओर जा रही एक कार ओवरटेक करने की कोशिश में अनियंत्रित होकर एक ट्रक से जा टकराई। इसी दौरान पीछे से आ रही एक मोटरसाइकिल कार से टकरा गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया, ‘‘इस घटना में एक नाबालिग लड़की समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।’’
उन्होंने बताया कि घायल व्यक्ति को इलाज के लिए राजनांदगांव भेजा जा रहा है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़
[ad_2]
Source link
Leave a Reply