[ad_1]
बयाना हिंडौन राजमार्ग पर एकोरासी मोड़ के पास दो बाइक की आमने सामने की भिड़ंत में एक बाइक पर सवार महेन्द्र जाटव, उसके भतीजे राहुल जाटव तथा दूसरी बाइक पर सवार पिंटू गुर्जर की मौत हो गई।
जयपुर। राजस्थान के करौली जिले के सदर हिंडौन थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम तेज रफ्तार से जा रहे दो दुपहिया वाहनों की आमने सामने की भिड़ंत में चाचा भतीजा सहित तीन युवकों की मौत हो गई।
पुलिस सहायक उपनिरीक्षक बदन सिंह ने बताया कि बयाना हिंडौन राजमार्ग पर एकोरासी मोड़ के पास दो बाइक की आमने सामने की भिड़ंत में एक बाइक पर सवार महेन्द्र जाटव, उसके भतीजे राहुल जाटव तथा दूसरी बाइक पर सवार पिंटू गुर्जर की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद तीनों के शव परिजनों को सौंप दिये गये।
उन्होंने बताया कि एक बाइक पर सवार चाचा भतीजे लगन समारोह में शामिल होने के लिये सूरौठ जा रहे थे वहीं दूसरा बाइक सवार कांदरोली जा रहा था।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़
[ad_2]
Source link
Leave a Reply