क्रिकेट जगत के खिलाड़ियों का कुम्भ

Posted by

देवास। क्रिकेट जगत के खिलाड़ियों का कुम्भ तुकोजीराव पवार स्टेडियम में देवास खेल जगत के सलीम शेख सर ने आयोजित किया। सर्वप्रथम दिवंगत खिलाडियों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद क्रिकेट मैच खेला गया। देवास में 30 से 40 साल बाद खेलने व अपने दोस्तों के साथ मिलने यहां आये थे। खिलाड़ियों में पुणे से केतन पाड़लकर, नीलेश पाड़लकर, नासिक से किरण वाकन्कर, रतलाम से सुनील पुरंदरे, कलकत्ता से अविनाश मिश्रा, इंदौर से हेमंत पुरकर आदि खिलाड़ी मैच के बहाने अपने उन मित्रों से मिलने विशेष रूप से देवास आए थे, जो वर्षो पहले एक-दूसरे के साथ क्रिकेट खेलते थे और इन सब को एक जगह मिलाने का काम देवास खेल जगत के सलीम शेख सर ने किया। यहां क्रिकेट मैच रखा गया। सभी ने बचपन व उस समय की यादों को ताजा किया। आयोजन का नाम “पचपन से बचपन की ओर” दिया गया। बहुत खुशनुमा माहौल में सभी आपस में मिले। दुख-दर्द भूलकर कर बचपन को याद किया। फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज खेल युवा कल्याण विभाग का ये मंत्र दिया गया। खेल अधिकारी हेमंत सुवीर के मार्गदर्शन में खेलो इंडिया के तहत यूनुस खान ने ये नारा लगवाया। मैच में मुकेश पवार की शानदार गेंदबाजी और बैटिंग में पंकज वर्मा, सलीम शेख ने अपने जौहर दिखाए। संग्राम साठे, विवेक अवस्थी, जमिल खान, मूर्तजा अली, अशोक देशमुख, हेमंत पुरकर, हारिस गजधर, संतोष मामा जंजीरे , केतन आदि ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। खिलाडियों को शाल-श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। मुकेश पवार, राधेश्याम सोलंकी, प्रकाश बने, सलीम शेख स्टेण्डर्ड मील, जितेंद्र पॉल, पदमाकर फड़नीश, जैनेन्द्र पवार, सुनील पुरंदरे, राजू पुराणिक, हारिस गजधर, अरुण रघुवन्शी, आदिल पठान, संग्राम सांठे, मुजीब शेख यूनुस खान, निसार खान, किरण वाकन्कर, सुनील मोरिस्वाला, अजय मिश्रा, अनूप मिश्रा, मानवेन्द्र राठौर, मीर अशफाक अली, मीर आसिफ अली, नागेंद्र राजपूत, डा इब्राहिम, अश्विन जैसवाल, मोलक सिंह, राजेश बराना, सादिक ने फेसबुक पर लाइव किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *