स्पोर्टस

इंटर स्कूल सहोदय खो-खो प्रतियोगिता में सतपुड़ा एकेडमी के खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

Share

 

 

देवास (दिनेश सांखला)। सहोदय स्कूल के सीबीएसई विद्यालयों की अडर- 14 बालिका खो-खो प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में कुल 16 बालिका टीमों ने भाग लेकर अपनी ऊर्जा, खेल भावना तथा प्रतिस्पर्धी कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

इस प्रतियोगिता में सतपुड़ा एकेडमी की बालिका टीम ने टूर्नामेंट खेल स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल मैच में टीम ने एवरेस्ट स्कूल के विरुद्ध कड़ा और रणनीतिक मुकाबला करते हुए विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।
इस आयोजन की प्रमुख प्रदर्शनकर्ता वैष्णव पटेल रहीं, जिन्होंने बेहतरीन डिफेंस दिखाते हुए अपना मजबूत खेल कौशल प्रस्तुत किया। उनके प्रयासों से टीम को सामने खेल रही टीम के विरुद्ध 4 महत्वपूर्ण अंक प्राप्त हुए। उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें बेस्ट प्लेयर ऑफ द मैच के सम्मान से नवाजा गया। प्रतियोगिता सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। इस खेल प्रतियोगिता में टीमवर्क, दृढ़ संकल्प और खेल भावना का सुंदर समागम देखने को मिला

खेल स्पर्धा में सतपुड़ा एकेडमी के विजेता खिलाड़ियों को वैभव विहार शिक्षा समिति अध्यक्ष एवं भाजपा जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, संस्था संचालक भानुप्रतापसिंह सेंधव, प्राचार्य वीएस जॉब, उपप्राचार्य रश्मि रघुवंशी एवं स्पोर्ट्स शिक्षक गजेन्द्र शर्मा सहित स्कूली स्टाफ ने शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related Articles

Back to top button