नगर व अंचल में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस का पर्व

Posted by

Share

कन्नौद। गुरुवार को नगर व आसपास के अंचल में गणतंत्र दिवस का पर्व परंपरानुसार धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान नगर परिषद कार्यालय प्रांगण में क्षेत्रीय विधायक पं. आशीष शर्मा एवं नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसी प्रकार महात्मा गांधी मार्ग चौपाटी पर भाजपा एवं बस स्टैंड झंडा चौक पर कांग्रेसजनों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसी तरह सभी शासकीय संस्थाओं तथा ग्राम पंचायतों में संस्था प्रमुखों द्वारा, नगर परिषद प्रांगण में ध्वजारोहण के पश्चात वहां उपस्थित विद्यालय के सभी बच्चे प्रभात फेरी के रूप में नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में पहुंचे। जहां पर ध्वजारोहण के पश्चात स्कूली बच्चों ने देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, शासकीय विभागों के प्रमुख अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे एवं विद्यालय के शिक्षक शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *