– कार्रवाई के दौरान 36 हजार रुपए के चालान बनाए
देवास। कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देशानुसार जिले में परिवहन विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में जिला परिवहन अधिकारी निशा चौहान ने जांच दल के साथ देवास शहर की सीमा में बिना बीमा, बिना पीयूसी एवं बिना फिटनेस के सवारी लेकर मार्गों पर संचालित ऑटो एवं मैजिक वाहनों का जांच अभियान चलाया।
जांच में बड़ी संख्या में मैजिक-ऑटो बिना दस्तावेजों के पाए गए, जिस पर विभाग द्वारा जब्त करते हुए आरटीओ कार्यालय में सुरक्षार्थ खड़ा करवाया। दस्तावेजों को पूर्ण करवाने के बाद चालानी कार्रवाई की जा रही है। कुल 48 वाहनों की जांच में 22 ऑटो एवं मैजिक में दस्तावेजों की कमी पाई गई। साथ ही 3 बड़े लोडिंग वाहनों में दस्तावेजों की कमी पर जाने पर 36 हजार रुपए का चालान किया गया।
श्रीमती चौहान ने बताया कि सभी प्रकार के यात्री एवं मालवाहक ऑटो तथा मैजिक वाहनों पर जांच अभियान चलाया जा रहा है। सभी ऑटो मैजिक चालक अपने दस्तावेजों को पूरा करके ही वाहन का संचालन करें तथा होने वाली कार्रवाई से बचें। कार्रवाई से बचने के लिए इन्हें करें पूर्ण।
1. बीमा हमेशा अपडेट रखे।
2. पीयूसी (प्रदूषण प्रमाण-पत्र ) समय पर बनवाएं।
3. वाहन में फिटनेस रखे।
4. आरसी ( रजिस्ट्रेशन कार्ड ) और सभी जरूरी दस्तावेज रखें।
5. स्कूल एवं यात्री बसों में सुरक्षा मानकों को पूरा करें।
6. मेडिकल बॉक्स, अग्निशमन यंत्र और स्पीड गवर्नर सही रखें।
7. ओवरलोड न करें।
8. हेलमेट एवं सीट बेल्ट का उपयोग हमेशा करें।





