प्रशासनिक
डायवर्शन शुल्क जमा नहीं करने पर मालवा उत्सव गार्डन एवं साया मैरिज गार्डन को सील किया

देवास। कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देशानुसार तहसीलदार देवास नगर सपना शर्मा ने डायवर्शन शुल्क जमा नहीं करने पर बीमा रोड स्थित मालवा उत्सव गार्डन एवं साया मैरिज गार्डन को सील किया है।

तहसीलदार ने बताया कि वर्ष 1993 से आज दिनांक तक देवास जूनियर (हल्का) की लगभग 28 बीघा भूमि को भूमि स्वामी इशाक, नूर, इस्माइल, इब्राहिम पिता कासम, सायरबाई पति कासम के द्वारा आवासीय मद में डाइवर्ट कराने के पश्चात भी शासन को डायवर्सन शुल्क लगभग 50 लाख जमा ना करने पर कार्रवाई की गई है।



