विद्युत विभाग के कनिष्ठ यंत्री एवं दल के साथ मारपीट करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

• शासकीय कार्य में बाधा डालने वालों पर देवास पुलिस की त्वरित कार्रवाई
देवास। शासकीय कार्य में बाधा डालकर विद्युत विभाग के कनिष्ठ यंत्री एवं उनके दल के साथ मारपीट करने के मामले में देवास पुलिस ने त्वरित व सख्त कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। विद्युत कनेक्शनों की जाँच के दौरान हुई इस गंभीर घटना को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम गठित की और आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
6 दिसंबर को मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी सिंगावदा में पदस्थ कनिष्ठ यंत्री हरिओम शाह द्वारा पुलिस थाना विजयागंज मण्डी में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वे कार्यपालन अभियंता संचा/संधा संभाग देवास के आदेशानुसार अपने दल के साथ ग्राम आगरोद में विद्युत कनेक्शनों की जाँच हेतु गए थे। दोपहर लगभग 12:30 बजे वे ग्राम आगरोद में खाजू पिता इब्राहिम पटेल के खेत स्थित सिंचाई कनेक्शन एवं उसके समीप स्थित घर के विद्युत कनेक्शन की जाँच कर रहे थे।
इसी दौरान पूछताछ करने पर खाजू पटेल द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए कनिष्ठ यंत्री के साथ गाली-गलौज कर थप्पड़-मुक्कों से मारपीट की गई, जिससे उन्हें हाथ, पीठ, गर्दन एवं पैर में चोटें आईं। बीच-बचाव करने आए आउटसोर्स कर्मचारी पर सोहेल पिता मुख्तियार ने डंडे से हमला किया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। इसी दौरान शाहरूख पिता मुख्तियार एवं सद्दाम पिता खाजू पटेल भी वहां पहुँचकर शासकीय अमले के साथ गाली-गलौज और मारपीट में शामिल हो गए।
घटना के प्रत्यक्षदर्शी जाकिर पटेल एवं एहतेशाम द्वारा बीच-बचाव किया गया। जाते समय आरोपियों ने शासन के कार्य में बाधा डालते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना विजयागंज मण्डी में धारा 132,115(2), 296(A),351(3),3(5) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) हरनारायण बाथम के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक (एल-आर) संजय शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी विजयागंज मण्डी निरीक्षक रोहित पटेल के मार्गदर्शन में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर उक्त चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
गिरफ्तार आरोपी-
01.खाजू पिता इब्राहिम पटेल उम्र 56 वर्ष निवासी ग्राम आगरोद थाना विजयागंज मण्डी।
02.सद्दाम पिता खाजू पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम आगरोद थाना विजयागंज मण्डी।
03.सोहेल पिता मुख्तियार पटेल उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम आगरोद थाना विजयागंज मण्डी।
04.शाहरूख पिता मुख्तियार पटेल उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम आगरोद थाना विजयागंज मण्डी।



