बिजली कनेक्शन की जांच के दौरान कनिष्ठ यंत्री पर जानलेवा हमला, आरोपियों ने लाठियों से पीटा

पुलिस ने चार लोगों पर दर्ज किया प्रकरण
देवास। जिले के सिंगवादा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आगरोद में रबी सीजन के दौरान विद्युत कनेक्शनों की जांच करने पहुंचे मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कनिष्ठ यंत्री के साथ मारपीट और जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। घटना के दौरान शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई गई, जिससे बिजली विभाग के अमले में आक्रोश का माहौल है।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के वितरण केंद्र सिंगवादा में पदस्थ कनिष्ठ यंत्री हरिओम शाह 6 दिसंबर को कार्यपालन अभियंता संचार/संधारण संभाग देवास के आदेश के पालन में जांच दल के साथ ग्राम आगरोद पहुंचे थे। यहां रबी सीजन के तहत दिए गए अस्थायी विद्युत कनेक्शनों की जांच एवं सिंचाई कनेक्शनों की बकाया राशि की वसूली का कार्य किया जा रहा था।

जांच के दौरान ग्राम आगरोद के दाऊद नगर क्षेत्र में एक कुएं पर कोई स्थायी विद्युत कनेक्शन नहीं पाया गया। मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ करने पर कनेक्शन के संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा सकी। कनिष्ठ यंत्री द्वारा कनेक्शन नंबर एवं उपभोक्ता नाम के बारे में जानकारी मांगी गई। एक व्यक्ति ने कहा कि घर के अंदर आओ, मैं कनेक्शन की जानकारी देता हूं। घर के अंदर जाते ही वह व्यक्ति उग्र होकर गाली-गलौच करने लगा।
कनिष्ठ यंत्री द्वारा नियमों के अनुसार मोबाइल के माध्यम से बिजली चोरी का ऑनलाइन पंचनामा बनाए जाने की कार्रवाई प्रारंभ की गई, लेकिन उसने अपने पुत्र सहित अन्य को बुला लिया। आरोपियों ने शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए पंचनामा नहीं बनाने दिया। इसी दौरान आरोपियों ने कनिष्ठ यंत्री के साथ धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट शुरू कर दी गई। कनिष्ठ यंत्री पर लाठी-डंडों, लात-घूंसे से हमला किया गया। इस हमले में कनिष्ठ यंत्री के सिर, गर्दन, पीठ एवं हाथों की उंगलियों में गंभीर चोटें आईं। बीच-बचाव करने पहुंचे एक अन्य कर्मचारी को भी चोट पहुंची।
बताया गया कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने घर की महिलाओं को बुलाकर जबरन वीडियो बनवाया और पीड़ित को धमकाया गया। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से घायल कनिष्ठ यंत्री को वहां से निकालकर विभागीय वाहन तक पहुंचाया गया और बाद में थाने ले जाया गया। उन्हें देवास के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
घटना को लेकर विद्युत विभाग के कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। कर्मचारियों का कहना है कि शासकीय कार्य के दौरान इस प्रकार की घटनाएं चिंता का विषय हैं। विभागीय स्तर पर पूरे मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है तथा नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।
इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज-
मामले में विजयागंज मंडी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने खाजू पिता इब्राहिम पटेल, सद्दाम पिता खाजू पटेल, शाहरुख पिता मुख्तियार पटेल एवं सोहेल पिता मुख्तियार पटेल के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
घटना को लेकर कर्मचारियों में नाराजगी है। 9 दिसंबर को सभी अधिकारी-कर्मचारी विरोध प्रदर्शन करते हुए दोपहर एक बजे वृत्त कार्यालय पर एकत्रित होंगे। यहां आंदोलन किया जाएगा। कर्मचारियों की मांग है कि कनिष्ठ यंत्री पर हमला करने वालों के घर को तोड़ा जाए।



