प्रशासनिक

जिले को एक सप्ताह में मिली यूरिया की तीसरी रैक

Share

 

इफ्को कंपनी का 2511 मीट्रिक टन मिला, आगामी दिनों में और उपलब्ध होगी यूरिया रैक

देवास। कलेक्टर ऋतुराज सिंह के प्रयास से जिले के किसानों को लगातार उर्वरक उपलब्‍ध कराया जा रहा है।

उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास की गोपेश पाठक ने बताया कि देवास जिले को जिले में यूरिया उर्वरक का 48507 मीट्रिक टन जिले को प्राप्त हो चुका है, जिसमें 43237 मीट्रिक टन का वितरण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि 4 दिसम्बर को दो यूरिया रैक से लगभग 5200 मीट्रिक टन यूरिया जिले को प्राप्त हुआ है। सोमवार 8 दिसंबर को इफ्को कंपनी का 2511 मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त हो चुका है। यूरिया समस्त सेवा सहकारी संस्थाओं, डबललॉक केन्द्रों, एमपीएग्रो, मार्केटिंग सोसायटियों एवं निजी विक्रेताओं के यहां पर उर्वरक का भंडारण किया गया है।

जिले के किसानों को यूरिया उर्वरक की कमी नहीं आने दी जाएगी। इसके लिए सतत यूरिया की पूर्ति की जा रही है। उन्होंने बताया कि दिनांक 11 दिसम्बर को हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड एच यूआरएल कंपनी की 2643 मीट्रिक टन रैक आ रही है।

उप संचालक कृषि ने किसान भाइयों से अनुरोध किया है कि यूरिया का भण्डारण पर्याप्त मात्रा में किया जा रहा है, जो कि पीओएस मशीन में आने पर ही यूरिया का वितरण किया जा सकेगा। किसान भाई अपने क्षेत्र के सेवा सहकारी संस्थाओं, डबललॉक केन्द्रों, एमपीएग्रो, मार्केटिंग सोसायटीयो एवं निजी विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर जाकर शासन द्वारा निर्धारित मूल्य पर एवं पीओएस के माध्यम से ही यूरिया उर्वरक क्रय करें।

यूरिया उर्वरक यदि कोई विकेता निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर यूरिया विक्रय करता है तो उसकी शिकायत तत्काल अपने क्षेत्र के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी से करें। जिले के समस्त उर्वरक निजी विक्रेताओं को भी सूचित किया जाता है कि अपने उर्वरक का स्टॉक एवं भाव फलक करें, जिससे किसानों को यूरिया उर्वरक की उपलब्धता एवं सके। सूची दुकान के सामने चस्पा करें जिससे उर्वरक के मूल्य के बारे में जानकारी मिल सके।

Related Articles

Back to top button