क्राइम

पिता की निर्मम हत्या कर रिश्तों को किया कलंकित, आरोपी पुत्र 12 घंटे में गिरफ्तार

Share

 

– बागली पुलिस की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई

बागली। जिले के थाना बागली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धावड़िया में रिश्तों को कलंकित करने वाली एक हृदयविदारक घटना सामने आई। घरेलू विवाद के चलते शराब के नशे में बेटे ने अपने ही पिता की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। वारदात के मात्र 12 घंटे के भीतर बागली पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद करते हुए उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 दिसंबर को थाना बागली को सूचना मिली कि ग्राम धावड़िया निवासी आरोपी सोहन ने भैंस का दूध निकालने की बात को लेकर शाम करीब 6 बजे अपने पिता विष्णु उर्फ वेस्ता भूरिया पर कुल्हाड़ी से वार कर उनकी हत्या कर दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बागली निरीक्षक अभिनव शुक्ला पुलिस बल के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का निरीक्षण कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। इसके बाद आरोपी के विरुद्ध थाना बागली में संबंधित धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद ने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सौम्या जैन के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सृष्टि भार्गव के निर्देशन में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों के साथ-साथ मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर आरोपी की तलाश तेज की गई।

मुखबिरों से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 8 दिसंबर को आरोपी सोहन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी जब्त की गई। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण-
सोहन पिता विष्णु उर्फ वेस्ता भूरिया, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम धावड़िया, थाना बागली।

सराहनीय भूमिका-
इस त्वरित कार्रवाई में थाना प्रभारी बागली निरीक्षक अभिनव शुक्ला, उप निरीक्षक लोकेश कुशवाह, सहायक उप निरीक्षक मनोज शर्मा, प्रधान आरक्षक यशवंत तोमर, आरक्षक अनिल डामोर, अरुण चौहान एवं महेश सिसौदिया की महत्वपूर्ण और सराहनीय भूमिका रही।

 

Related Articles

Back to top button